कोरोना से उत्पन्न परिस्थितियों के कारण इस वर्ष भी हम नहीं निकाल पाएंगे जगन्नाथ यात्रा : मुख्यमंत्री

Frontline News Desk
2 Min Read

घरों में ही रहकर भगवान जगन्नाथ की पूजा अर्चना करें

कोरोना से उत्पन्न परिस्थितियों के कारण इस वर्ष भी हम नहीं निकाल पाएंगे जगन्नाथ यात्रा : मुख्यमंत्री

 

रांची :  मुख्यमंत्री  हेमंत सोरेन ने आग्रह किया है कि आप सभी अपने घरों में ही रहकर भगवान जगन्नाथ की पूजा अर्चना करें। वैश्विक महामारी कोरोना से उत्पन्न परिस्थितयों को देखते हुए इस वर्ष भी हम जगन्नाथ यात्रा नहीं निकाल पाएंगे।

- Advertisement -

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस महामारी के कारण समय समय पर सरकार को कई कड़े कदम उठाने पड़े हैं। इस संक्रमण ने कई बच्चों को अनाथ कर दिया है, कई लोगों ने जान गवाई है। इन सब से बचाव के लिए न चाहते हुए भी सरकार द्वारा शिक्षण संस्थान बंद किये गये, दुकाने बंद की गई, राज्य के बाहर और राज्य में वापस आने वालों पर प्रतिबंध लगाया गया। आज भी यह महामारी का खतरा चारों ओर मंडरा रहा है । इसलिए न चाहते हुए भी सभी धार्मिक स्थलों पर भीड़ नहीं लगाए जाने का निर्देश दिया गया है। इस महामारी में कई त्यौहार आए और चले गए लेकिन राज्य एवं देश में लॉकडाउन होने के कारण उन सभी त्योहारों को हम पहले की तरह नहीं मना सके। उन्होंने कहा कि जान है तो जहांन है, कोरोना संक्रमण से राज्य की जनता को सुरक्षित रखने के लिए पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी हम जगन्नाथ यात्रा नहीं निकाल पा रहे हैं।

हेमंत सोरेन ने कहा कि जगन्नाथ यात्रा नहीं होने से हमें भी बहुत तकलीफ होती है। लेकिन यदि हमारा आज सुरक्षित होगा तभी हमारा कल भी सुरक्षित हो पाएगा । उन्होंने राज्य के लोगों से अपील की है कि आप अपने घरों से ही भगवान जगन्नाथ का आशीष ले, आप सुरक्षित रहेंगे तब ही राज्य सुरक्षित रहेगा और देश सुरक्षित रहेगा।

 

Share This Article