सांसद गीता कोड़ा के प्रयास से कांड्रा मध्यबस्ती के दिव्यांग को ट्रायसाइकिल मिला
सरायकेला : माननीया सांसद गीता कोड़ा जी के प्रयास से कांड्रा मध्यबस्ती निवासी शिशिर दास मोदक जी को आज ज़िला प्रेस प्रवक्ता प्रकाश कुमार राजू के द्वारा घर जाकर ट्रायसाइकिल दिया गया । मोदक जी को लकवा मारा था बहुत मुश्किल से ये ठीक हो पाए है शिशिर दास मोदक जी का ऑपरेशन 2016 में ही किया गया था परंतु अपंगता ठीक नही हो पाया इधर इनको चलने में भी काफी तकलीफो का सामना करना पड़ रहा था जिससे उनको ओर उनके बेटो को साथ ही पत्नी को भी बहुत परेशान होना पड़ रहा था आज जब ज़िला कांग्रेस पार्टी के जिला प्रेस प्रवक्ता ने उनके घर जाकर उनको ट्रायसाइकिल दिया तो अंतरात्मा से उन्होंने सांसद गीता कोड़ा प्रखंड विकास पदाधिकारी गौरी शंकर ठाकुर अंगूरी सेन का विशेष धन्यबाद दिया साथ ही प्रकाश कुमार राजू को भी आशीर्बाद और धन्यबाद दिया है ।