ऑनलाइन शिक्षा ग्रहण करने वाले गरीब बच्चों के लिए कांड्रा पुलिस की नई पहल

Vijay Kumar Mishra
1 Min Read

ऑनलाइन शिक्षा ग्रहण करने वाले गरीब बच्चों के लिए कांड्रा पुलिस की नई पहल

 

कोरोना संकटकाल में विद्यालयों में ऑनलाइन शिक्षा ग्रहण करने वाले बच्चों की सुविधा के लिए कांड्रा पुलिस द्वारा आम लोगों से बेकार पड़े लैपटॉप मोबाइल एव टेबलेट संग्रह किया जा रहा है। कांड्रा थाना प्रभारी राजन कुमार ने बताया कि पुलिस द्वारा क्षेत्र के सभी लोगों से अपील किया जा रहा है ,कि अपने पास बेकार पड़े लैपटॉप, टेबलेट एवं एंड्राइड मोबाइल थाना में जमा कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि ऑनलाइन पढ़ने में परेशानी हो रहे गरीब बच्चों को उक्त उपकरण उपलब्ध कराया जाएगा। ताकि उनकी पढ़ाई जारी रह सके। उन्होंने कहा कि पुलिस अधीक्षक कार्यालय में भी लैपटॉप, टेबलेट एवं एंड्राइड मोबाइल जमा कराया जा सकता है।

Share This Article