कांड्रा थाना में बकरीद को लेकर हुई शांति समिति की बैठक सम्पन्न
सरायकेला : कांड्रा थाना में सोमवार शाम बकरीद पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक हुई। मौके पर थाना प्रभारी राजन कुमार ने कहा कि अभी कोरोना खत्म नहीं हुआ है, इसलिए कोविड प्रोटोकॉल के तहत ही पर्व मनाना है।उन्होंने कहा कि पर्व के दिन अगर कहीं कोई असामाजिक या अपराधिक गतिविधि देखने को मिलती है, तो तत्काल पुलिस को सूचित करें। उन्होंने लोगों से किसी भी तरह के अफवाह से दूर रहने की अपील की, साथ ही कहा कि इंटरनेट मीडिया पर आने वाले इस तरह के पोस्ट को फारवर्ड न करें। कुर्बानी के दिन कोरोना वायरस के संक्रमण के गाईडलाईन को देखते हुए कहीं भी ज्यादा भीड़ नहीं लगायें और मास्क एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करे। थाना प्रभारी राजन कुमार ने बताया कि पुलिस संवेदनशील जगहों पर मौजूद रहेगी I
इसके अलावा कांड्रा थाना प्रभारी राजन कुमार ने उपस्थित लोगों को बताया कि कोरोना संकटकाल में विद्यालयों में शिक्षा ग्रहण करने वाले बच्चों की ऑनलाइन पढ़ाई के लिए सरायकेला पुलिस अधीक्षक के आदेश पर कांड्रा पुलिस द्वारा आम लोगों से बेकार पड़े मोबाइल टेबलेट एवं लेपटॉप संग्रह किया जा रहा है। उन्होंने क्षेत्र के सभी लोगों से अपील करते हुए कहा कि वे अपने पास बेकार पड़े लैपटॉप, टेबलेट एवं एंड्राइड मोबाइल थाना में जमा कर सकते हैं। जिसे गरीब बच्चों को उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि पुलिस अधीक्षक कार्यालय मे भी इन्हें जमा कराया जा सकता है।
इस बैठक में मुख्यरूप से कांड्रा थाना प्रभारी राजन कुमार सब इंस्पेक्टर धर्मराज कुमार, सब इंस्पेक्टर अमित कुमार, सब इंस्पेक्टर अखिलेश कुमार, ए0एस0आई0 राजीव कुमार, मुंशी कुंज बिहारी सिंह डुमरा पंचायत की मुखिया पियो हांसदा,बुरुडीह पंचायत मुखिया शोखेन् हेम्ब्रम, कांड्रा पंचायत की मुखिया शंकरी सिंह,समाज सेवी बलदेउ तिवारी,महेंदर नंदी,संजय महांती, दयाल लायक, राजेश वार्ष्णेय,धर्मू मांझी, उपमुखिया अनिल सिंह उपस्थित थे ।