रिपोर्ट : देवनारायण गंझू
खलारी एव मैकलुस्कीगंज पुलिस ने किया फ्लैग मार्च
खलारी : खलारी तथा मैकलुस्कीगंज पुलिस के द्वारा मंगलवार की शाम थाना क्षेत्र में फ्लैग मार्च किया गया।खलारी में फ्लैग मार्च का नेतृत्व खलारी थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर फरीद आलम ने किया तथा मैकलुस्की गंज में थाना प्रभारी राजकुमार सिंह के नेतृत्व में किया गया।इस संबंध में थाना प्रभारी ने बताया कि बकरीद पर्व को देखते हुए यह फ्लैग मार्च किया जा रहा है. शांतिपूर्वक और सौहार्दपूर्ण वातावरण मे यह त्यौहार संपन्न हो इसको लेकर खलारी पुलिस की पूरी टीम की ओर से खलारी का के.डी मुख्य बाजार, डकरा एव मैकलुस्कीगंज क्षेत्र के लपरा,हेसालोंग ,खलारी बाजार टॉड सहित आसपास के चौक चौराहों यह फ्लैग मार्च किया गया. उन्होंने कहा कि त्योहार के दिन विधि व्यवस्था तोड़ने वालों के ऊपर विधि सम्मत कार्रवाई भी की जाएगी. इस फ्लैग मार्च में महिला एएसआई छाया किस्कु ,राकेश कुमार सिंह के अलावा कई जवान शामिल थे.