रिपोर्ट : देवनारायण गंझू
दिहाड़ी मजदूर के आश्रितों को जिप सदस्य अब्दुल्ला अंसारी ने दी मदद
खलारी : जिप सदस्य अब्दुल्ला अंसारी दिहाड़ी मजदूर कार्तिक भुइयां के आश्रितों से मिलकर उन्हें आर्थिक व खाद्यान का मदद दिया। ज्ञात हो कि रविवार की रात कार्तिक भुइयां की गला रेतकर हत्या कर दी गई थी। उसके आश्रित में उसकी बूढ़ी मां व तीन छोटे बच्चे हैं। अब्दुल्ला अंसारी ने उन्हें भरोसा दिलाया कि आगे भी हर संभव सहायता देंगे। खलारी बीडीओ से कार्तिक की मां को वृद्धा पेंषन, परिवारिक लाभ, राषन देने का आग्रह किया। बच्चों की पढ़ाई में भी मदद का भरोसा दिया। वहीं खलारी पुलिस से भी हत्यारों की षीघ्र गिरफ्तारी का अपील किया।