रिपोर्ट : देवनारायण गंझू ।
मांडर विधायक बंधु तिर्की ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र।
चूरी के रैयतों नौकरी देने और बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध कराने को लेकर रखी मांग।
बंधु तिर्की जल्द करेंगे खलारी का दौरा
खलारी : मांडर विधानसभा के विधायक बंधु तिर्की ने खलारी स्थित एनके एरिया के चूरी परियोजना के रैयतों को नौकरी मुआवजा देने साथ ही केडीएच , रोहिणी पूरनाडीह , अशोका, पिपरवार, की तरह चूरी मे भी बेरोजगारो के लिए रोड सेल के माध्यम से रोजगार उपलब्ध कराने की मांग करते हुए झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पत्र लिखा है. इसके साथ ही परियोजना में काम करने वाली जीएमएस कंपनी मे 80% स्थानीय लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने की भी बात कही गई है. इससे पूर्व विधायक बंधु तिर्की ने झारखंड सरकार से विस्थापित प्रभावित आयोग गठन करने की मांग करते हुए इसे जल्द धरातल पर उतारने की मांग की है. इस मामले पर बंधु तिर्की का कहना है कि झारखंड में लगातार बेरोजगारी बढ़ रही है जिसको देखते हुए ऐसे क्षेत्र जहां पर उद्योग हैं वहां के विस्थापित और प्रभावित लोगों के बीच रोजगार का सृजन किया जा सकता है. जिसके लिए कंपनियां अपने अपने स्तर पर लोगों को रोजगार दे सकती हैं लेकिन वे लोग इस पर पहल नहीं कर रहे हैं. जल्द ही आयोग का गठन होने के बाद इन कंपनियों पर नकेल कसते हुए बेरोजगारों को रोजगार दिलाने का काम किया जाएगा. उन्होंने कहा कि जल्द ही खलारी के सीसीएल इलाके का दौरा किया जाएगा और लोगों के रोजगार के लिए एनके प्रबंधन से बात भी किया जाएगा. बंधु तिर्की प्रदूषण बोर्ड के भी सदस्य हैं और खलारी दौरे के दौरान उनके साथ प्रदूषण बोर्ड के कई अधिकारी भी मौजूद रहेंगे.