मोनेट कोल वाशरी के डस्ट से ग्रामीणों को हो रही परेशानी सड़को पर कीचड़ से चलना हुआ मुश्किल

Frontline News Desk
1 Min Read

 

रिपोर्ट : देवनारायण गंझू।

 

मोनेट कोल वाशरी के डस्ट से ग्रामीणों को हो रही परेशानी,सड़को पर कीचड़ से चलना हुआ मुश्किल

- Advertisement -

 

 

 

 

 

- Advertisement -

खलारी : मोनेट कोल वाशरी में उड़ता धूल से आसपास के गांव के लोगो को काफी परेशानी हो रही है।यही नही वाशरी के कोयले की धूल से सड़कों पर काफी कीचड़ के कारण मोनेट के पास से आवागमन करना ग्रामीणों के लिए दुर्घटना को आमंत्रण दे रहा है।खासकर मोनेट के समीप कांटा घर के पास सड़क इतना किचड़नुमा तालाब में तब्दील हो गया है कि ग्रामीणों एव सीसीएल कामगारों का उस रस्ते से आवागमन करना मुश्किल हो गया है।उस जगह पर मोनेट का कोयला स्टॉक है जिसके चलते कोयला का टुकड़ा औऱ डस्ट सड़को पर आ गया है जिससे धूल उड़ता रहता है और बारिश होने के बाद पूरा सड़क कीचड़ में तब्दील हो जाता है कि उस सड़क से गुजरना दुर्घटना को आमंत्रण करता है ।ग्रामीणों का आरोप है कि मोनेट प्रबंधन की लापरवाही से यह समस्या उत्पन्न हुई है कि लोग धूल और कीचड़ से परेशान हैं।

Share This Article