रोहिणी में ट्रांसफार्मर से केबुल एव तांबे की चोरी
खलारी : रोहणी प्रोजेक्ट में खदान किनारे लगा ट्रांसफार्मर से कीमती तांबा की चोरी।इसके अलावा ट्रांसफार्मर में लगा बीस मीटर केबुल भी काटकर ले गए।खदान जाने वाले हॉल रोड किनारे नजदीक पम्प चलाने के लिए ट्रांसफार्मर लगा था। चोरों ने ट्रांसफार्मर को गिरा दिया है और उसके बाद उसके अंदर से कीमती तांबा काटकर ले गए।बताया गया कि रात में लाइन कटा हुआ था जिसके कारण अंधेरा और बारिश का लाभ उठाकर चोर ने चोरी कर लिया