बचरा उत्तरी पँचायत में किसान क्रेडिट कार्ड के लिए 25 लाभुकों का चयन
पिपरवार : बचरा उतरी पंचायत सचिवालय में झारखंड प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्ष सह बचरा उतरी के मुखिया गुंजन कुमारी सिंह के नेतृत्व में प्रधानमंत्री कृषि योजना किसान क्रेडिट कार्ड के तहत 25 लाभुकों का चयन किया गया जिन्हें 1 लाख किसान क्रेडिट योजना के तहत मिलेगा इन लाभुकों का चयन राजस्व कर्मचारी राजकुमार रोजगार सेवक सुभाष प्रसाद नायक किसान मित्र मंगल साव आदि उपस्थित थे आगे भी इसी तरह पर पंचायत के कृषक वर्ग को यह लाभ शिविर लगाकर दिया जाएगा इस योजना का लाभ लेने वाले हैं निर्मल महतो त्रिलोकी महतो बासुदेव महतो महेश महतो दिलीप चौधरी मुकेश कुमार महतो प्रमोद कुमार महतो आदि समेत सैकड़ों के नाम शामिल है मुखिया गुंजन कुमारी सिंह ने अपील की है कि किसान क्रेडिट योजना के तहत पंचायत सभी सम्मानित परिवार किसान क्रेडिट कार्ड का लाभ उठाएंगे और अपने आप को इस योजना के अंतर्गत पंजीकृत करवाएं