खलारी में कोवैक्सीन उपलब्ध कराने की मांग
खलारी : खलारी मोहननगर निवासी समाजसेवी कृष्णा चौहान ने एक बयान जारी कर प्रखंड विकाश पदाधिकारी एव स्वास्थ विभाग एवं राँची जिला प्रशासन से आग्रह है की खलारी प्रखंड अंतर्गत कम से कम एक वेक्सिनेशन सेंटर पर कोवेक्सिन की उपलब्धता शुचारु रूप से चलाया जाए क्योंकि कई लोगो का दूसरा डोज का समय मे बिलंब हो रहा है एवं कई लोग कोवेक्सिन ही लेना चाहते है जबकि खलारी प्रखंड में केवल कोविसील्ड वेक्सीन ही दिया जा है अतः आम जनमानस के जरूरत को देखते हुए एक वेक्सीनेसन सेंटर पर कोविसील्ड के अलावे कोवेक्सिन की सुविधा बहाल किया जाए