रिपोर्ट : देवनारायण गंझू
रमेश विश्वकर्मा बने भाजपा एसटी मोर्चा के चतरा जिला प्रभारी,भाजपा कार्यकर्ताओं ने दी बधाई
खलारी : डकरा निवासी भाजपा नेता रमेश विश्वकर्मा को भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा का चतरा जिला प्रभारी बनाया गया है।भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष शिवशंकर उराँव ने रमेश विश्वकर्मा को चतरा जिला प्रभारी बनाया है।रमेश विश्वकर्मा के चतरा जिला प्रभारी बनने पर अनुसूचित जनजाति मोर्चा के पदाधिकारियों तथा ख़लारी क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ताओ ने हर्ष व्यक्त किया और बधाई दी है।रमेश विश्वकर्मा ने कहा कि संगठन ने उन्हें जो जिम्मेवारी दी है उसे पूरी कर्त्तव्य निष्ठा के साथ निर्वहन करेंगे और संगठन को मजबूती प्रदान करेंगे। बधाई देने वाले लोगों में भाजपा नेता प्रीतम साहू,शत्रुंजय सिंह,विकास दुबे,अनिल गंझू,शशि उराँव,रामसूरत यादव,कार्तिक पांडेय,मनोजनाथ शाहदेव,कमलेश महतो,राजू गुप्ता, सत्यनारायण चौबे, नारद राम,रविन्द्र मुंडा,राजेश साहू,राजेश तुरी,शिवकुमार चौधरी, गणेश तुरी का नाम शामिल है।