रिपोर्ट : देवनारायण गंझू
बिजली व्यवस्था से नाराज चूरी परियोजना के कामगारों ने किया प्रदर्शन.
खलारी : खलारी मे चूरी और सुभाष नगर सीसीएल कॉलोनी मे पिछले 30 घंटे से बिजली नहीं रहने से कामगारों में आक्रोश देखा जा रहा है. कामगार आक्रोशित होकर गुरुवार को चूरी परियोजना कार्यालय के सामने गेट मीटिंग का प्रबंधन से दुरुस्त करने की मांग की. श्रमिक प्रतिनिधियों ने कहा की चूरी परियोजना से ही दोनों कालोनियों में बिजली व्यवस्था बहाल की जाए नहीं तो कामकाज को बाधित किया जाएगा. इस दौरान प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी भी की गई. श्रमिक नेता मनीष कुमार ने बताया कि इन दोनों कालोनियों में केडीएच सब स्टेशन से बिजली सप्लाई दी जाती है. केडीएच से आने वाले लाइन में यदि कोई दिक्कत होती है तो उसे दूर करने में दिन भर का समय लग जाता है. क्योंकि वर्तमान में मैन पावर की कमी है. वहीं उन्होंने केडीएच सब स्टेशन के अधिकारियों पर दुर्व्यवहार का भी आरोप लगाया है. मनीष कुमार ने कहा कि चूरी परियोजना से से ही दोनों कॉलोनी के लिए बिजली सप्लाई मिलनी चाहिए ताकि लोगों की परेशानी दूर हो सके. वही श्रमिक नेता सोनू पांडे ने कहा कि हर परियोजना की कॉलोनी में उसी परियोजना से बिजली की सप्लाई की जाती है, ऐसा चूरी में भी होना चाहिए. परियोजना से कॉलोनी में बिजली मिलने से सीसीएल के साथ-साथ कामगारों को भी फायदा होगा. इसके अलावा कामगारों को शुद्ध पेयजल दिए जाने की भी मांग की गई. मौके पर मनीष कुमार, सोनू पांडे, गंभीरा सिंह, सुदेश पासवान, कयामुद्दीन अंसारी, मिथिलेश कुमार, गोविंद चंद्र महतो, शिव पासवान सहित सभी कामगार मौजूद थे.