बाइक के डिक्की से 70 हजार रु की चोरी
धमधमिया के चंदन यादव ने बाइक की डिक्की में रखे थे पैसे
पूरी घटना सीसीटीवी में हुई कैद
ख़लारी। खलारी थाना क्षेत्र के केडी साइडिंग रोड स्थित मोबाइल दुकान के सामने से मोटरसाइकिल के डिक्की से 70 हजार हजार रुपए चोरी का मामला सामने आया है।धमधमिया के चंदन यादव अपनी पत्नी के साथ बैंक से पैसा निकल कर मोबाइल खरीदने के लिए के डी साइडिंग रोड स्थित एक मोबाइल दुकान पहुंचे थे। पैसा उनकी बाइक की डिक्की में रखा हुआ था । दंपति जैसे ही मोबाइल दुकान में घुसे ।एक युवक उनके बाइक के पास आया और बाइक का डिक्की खोल कर पैसा निकाल लिया। इसी दौरान एक दूसरा बाइक सवार वहां पर पहुचा जिस पर पैसा निकालने वाला युवक बैठकर फरार हो जाता हैं।दंपति जब पैसा लेने अपने बाइक के पास आते है तब घटना की जानकारी होती हैं। पैसा चोरी की सारी घटना बगल की दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई । घटना की सूचना मिलने के बाद खलारी थाना प्रभारी फरीद आलम मौके पर पहुंचे और मामले की जांच की ।सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद पुलिस का गश्ती दल चोर की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। भुक्तभोगी दंपति खलारी थाना क्षेत्र के धमधमिया निवासी चंदन यादव है। इस घटना के बाद से दंपती का रो रो कर बुरा हाल है