जिला परिषद अब्दुल्ला ने किया टिकेतरी गाँव में का दौरा

Frontline News Desk
1 Min Read

रिपोर्ट : देवनारायण गंझू

 

जिला परिषद अब्दुल्ला ने किया टिकेतरी गाँव में का दौरा

क्षतिग्रस्त घरों का निरीक्षण कर दिया आर्थिक सहायता

- Advertisement -

 

 

 

 

 

- Advertisement -

 

खलारी : ख़लारी पूर्वी जिला परिषद सदस्य अब्दुल्ला अंसारी ने टिकेतरी गांव के क्षतिग्रस्त घरों का निरीक्षण किया।अब्दुल्ला ने बताया कि लगातार बारिश के कारण टिकेतरी गाँव के बालदेव मुंडा एव प्रकाश मुंडा तथा बिंदु मुंडा का घर गिर गया था ।अब्दुल्ला ने इन तीनो परिवार से मुलाकात की और तत्काल इनको आर्थिक सहायता दी है।साथ ही क्षतिग्रस्त घरों को लेकर खलारी बीडीओ से बात कर अम्बेडकर आवास देने की मांग की है।

Share This Article