करकट्टा कॉलोनी में कुंआ धंसा

Frontline News Desk
1 Min Read

 

रिपोर्ट : देवनारायण गंझू

करकट्टा कॉलोनी में कुंआ धंसा

 

- Advertisement -

 

 

 

ख़लारी।बारिश के कारण बिश्रामपुर करकट्टा कॉलोनी में बना एक कुंआ धँस गया है।कुंआ धंसने के कारण अब लोगो को पानी के लिए काफी परेशानी होगी।करकट्टा कॉलोनी के नजदीक बना यह कुंआ लोगो के लिए पानी के लिए यही सहारा था लेकिन अब इसके धँस जाने से लोगो को पानी के लिए काफी परेशानी होगी।लोगो ने कहा कि गांव में ही कई जनप्रतिनिधि रहते हैं लेकिन कोई उनकी समस्याओं पर ध्यान नहीं देता है।लोगो ने सीसीएल प्रबंधन से कुंवे की मरम्मत करने की मांग की है

Share This Article