लगातार बारिश के बाद अब कॉलोनी में गहराया पानी संकट , पानी सप्लाई बाधित

Frontline News Desk
1 Min Read

लगातार बारिश के बाद अब कॉलोनी में गहराया पानी संकट , पानी सप्लाई बाधित

 

 

 

- Advertisement -

 

खलारी – लगातार हुई बारिश के कारण सीसीएल एनके एरिया की कॉलोनियों में पानी सप्लाई बाधित हो गया है। सीसीएल की सभी कालोनियों में दामोदर और सफ़ी नदी से ही पानी की सप्लाई की जाती थी. लगातार बारिश के कारण नदियों का जलस्तर बढ़ने से मोटर डूबने की आशंका को लेकर मोटर को खोल लिया गया था. जिसके कारण 2 दिनों से पानी की सप्लाई बंद है . करकटा के पोखरिया तालाब में बाढ़ का पानी भर गया है ,जिसके चलते पम्प हाउस में लगा मोटर डूबने लगा था साथ ही पानी उपर तक चला गया।और मोटर को ऊपर दूसरे जगह लगाने की तैयारी चल रही है जिसके चलते पानी सप्लाई बंद हो गया है। काम तेजी से चल रहा है ताकि पानी सप्लाई सुचारू रूप से हो सके.

Share This Article