रिपोर्ट : विजय मिश्रा
नागरिकों की शिकायत पर आईटीआई मैदान पहुँचे सांसद संजय सेठ।
राँची में घटती जा रही मैदानों की संख्या, सरकार संवर्द्धन पर ध्यान दे।आईटीआई हेहल में तत्काल बन्द हो निर्माण कार्य
राँची। आईटीआई हेहल के समीप स्थित मैदान में बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक खेलकूद व सुबह-शाम भ्रमण-व्यायाम आदि कार्य करते हैं। वर्तमान समय में उक्त स्थल पर निर्माण कार्य किया जा रहा है, जिससे स्थानीय नागरिक चिंतित है। स्थानीय नागरिकों की चिंता का विषय है कि इस निर्माण कार्य के कारण मैदान छोटा हो जाएगा, जिससे ना तो टहलने का कार्य हो सकेगा और न ही बच्चे व खिलाड़ी यहाँ खेल का अभ्यास कर सकेंगे। इससे चिंतित नागरिकों ने सांसद संजय सेठ से मुलाकात की। नागरिकों के आग्रह पर सांसद श्री सेठ उक्त स्थल पर पहुँचे। स्थल का निरीक्षण किया और पाया कि सही में यदि उक्त निर्माण होता रहा तो निश्चित रूप से मैदान छोटा पड़ जाएगा और स्थानीय नागरिकों को काफी समस्या होगी। इस दिशा में पहल करते हुए सांसद ने उक्त स्थल से ही उपायुक्त राँची से बात की और इसका समाधान निकालने की दिशा में कार्य करने को कहा। श्री सेठ ने कहा कि निर्माण कार्य मैदान को छोड़कर अगल-बगल के हिस्सों में किए जा सकते हैं। इसके लिए दूसरा क्षेत्र चुना जा सकता है क्योंकि राँची शहर में खेल के मैदान बहुत कम बचे हैं। इसलिए जो मैदान बचे हैं, उनका संरक्षण और संवर्धन करने की दिशा में सरकार को कार्य करना चाहिए ताकि नागरिक खेलकूद व अन्य गतिविधियों के लिए इन मैदानों का उपयोग कर सकें।