रैयत बिस्थापित मोर्चा तथा सीसीएल प्रबंधन ने किया भू धंसान स्थल का निरीक्षण

Frontline News Desk
1 Min Read

 

रिपोर्ट : देवनारायण गंझू

रैयत बिस्थापित मोर्चा तथा सीसीएल प्रबंधन ने किया भू धंसान स्थल का निरीक्षण।

 

- Advertisement -

 

 

 

ख़लारी।ख़लारी क्षेत्र के जामुन दोहर गाँव में भू धंसान की घटना के बाद बिस्थापित मोर्चा तथा सीसीएल अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया।ज्ञात हो कि बारिश के कारण जामुन दोहर गांव में 70 फिट एरिया में घरों के नजदीक भू धंसान हुआ था।जिसकी जानकारी मिलने पर सबसे पहले रैयत बिस्थापित् मोर्चा के केन्द्रीय उपाध्यक्ष इकबाल हुसैन,रामचन्द्र उराँव,बिगन सिंह भोगता, रंथू उराँव,रतिया गंझू,अमृत भोगता ने जामुन दोहर गांव का निरीक्षण किया।उसके बाद इसकी सूचना सीसीएल प्रबंधन तथा अंचल को भी सूचना दी गई।जिसके बाद एनके एरिया के महाप्रबंधक संजय कुमार एव केडीएच पीओ जे अब्राहम तथा ख़लारी अंचल निरीक्षक सत्यम भारद्वाज भी पहुचे और जानकारी ली।मोर्चा के लोगो ने प्रबंधन को बताया कि इस गांव के नजदीक खदान चल रहा है और बारिश में भू धंसान की घटना हो रही है जो कभी भी कई घर जमींदोज हो सकता है इसलिए प्रबंधन इन्हें मुआवजा एव पुनर्वास की व्यवस्था करे।इधर महाप्रबंधक ने आश्वासन दिया है कि तत्काल ज्यादा प्रभावित लोगो को टेम्परोरी क्वार्टर दिया जाएगा साथ गांव के विस्थापन के लिए एक कमिटी बनाकर मेजरमेंट किया जाएगा।

Share This Article