खलारी में जारी है भू-धंसान,निकल रहीं है धुवाँ,हो सकती है बड़ी घटना

Frontline News Desk
1 Min Read

 

रिपोर्ट : देवनारायण गंझू

जेहलीटॉड में भी हुआ घर के समीप भूधसान

 

- Advertisement -

 

 

 

 

Khalari : जेहली टॉड में सोमवार की शाम दुलार गंझू के घर के समीप पीछे तरफ भू धंसान हुआ है।घरवालों ने बताया कि यह भू धंसान लगभग बीस फिट चौड़ा है और अंदर से गैस निकल रहा है।इससे पूर्व कुछ वर्ष पहले इसी जगह के समीप एक चापाकल से जहरीली गैस निकल रही थी और अब उसी जगह से कुछ दूरी पर पुनः भू धंसान हुआ है जिससे घर के लोग डरे हुए हैं।वही जेहली टाड गाँव के नजदिक खदान है और खदान और घर के बीच रास्तो में भी अब भारी बारिश के जगह जगह जमीन फटने लगी और अंदर से जहरीले गैस निकलना शुरू कर दिया है।बिस्थापित नेता दामोदर गंझू ने बताया कि इस घटना की सूचना केडीएच प्रबंधन, रैयत बिस्थापित मोर्चा तथा स्थानीय जिला परिषद को भी दे दी गई है

- Advertisement -
Share This Article