सीबीएसई दसवीं परीक्षा उर्सुलाइन कान्वेंट स्कूल ख़लारी का रिजल्ट शत प्रतिशत

Frontline News Desk
1 Min Read

रिपोर्ट : देवनारायण गंझू

सीबीएसई दसवीं परीक्षा,र्सुलाइन कान्वेंट स्कूल ख़लारी का रिजल्ट शत प्रतिशत

 

 

- Advertisement -

 

 

 

 

 

- Advertisement -

 

खलारी।सीबीएसई की 10वीं परीक्षा में उर्सुलाइन कान्वेंट स्कूल खलारी का परीक्षाफल शत – प्रतिशत रहा। इस परीक्षा में कुल 76 छात्र-छात्राओं में 71 ने प्रथम श्रेणी में तथा 5 द्वितीय श्रेणी में परीक्षा उत्तीर्ण हुए। प्रतिभा कुमारी ने कुल 95 प्रतिशत लाकर विद्यालय में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया, वहीं राजश्री गुप्ता और ओम कुमार गिरि 94 प्रतिशत लाकर संयुक्त रूप से द्वितीय तथा रिया सिंह 93.4 प्रतिशत लाकर तृतीय स्थान प्राप्त किया। अब्दुस समद 93 प्रतिशत और मो.सोहेल अन्सारी 90.4 प्रतिशत लाकर क्रमशः चौथा और पाँचवाँ स्थान प्राप्त किया।विद्यालय की प्राचार्या सिस्टर जयन्ती सहित सभी शिक्षक – शिक्षिकाओं ने छात्रों की इस उल्लेखनीय सफलता पर उन्हें बधाई दी तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। प्राचार्या सिस्टर जयन्ती ने कहा कि इस कोरोना काल की कठिन परिस्थितियों के बीच शत – प्रतिशत परीक्षाफल काफी संतोष प्रदान कर रहा है साथ ही उन्होंने के छात्रों को अब पीछे मुड़कर न देखने की सलाह दी।

Share This Article