केडीएच में फुटबॉल प्रतियोगिता की शुभारंभ,आजाद क्लब धमधमिया ने जीता पहला मुकाबला

Frontline News Desk
2 Min Read

केडीएच में फुटबॉल प्रतियोगिता की शुभारंभ

आजाद क्लब धमधमिया ने जीता पहला मुकाबला

 

 

- Advertisement -

 

 

 

 

खलारी ।रेंबो क्लब केडीएच के द्वारा मंगलवार को 37 वा चैलेंजर फुटबॉल टूर्नामेंट का उद्घाटन किया गया।मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित केडीएच परियोजना के कार्मिक अधिकारी नवनीत शेखर और विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित श्रमिक नेता गोल्डन प्रसाद यादव और सुनील कुमार सिंह ने संयुक्त रुप से खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर और खेल ध्वज फहराकर इस प्रतियोगिता का उदघाटन किया गया।प्रतियोगिता का पहला मुकाबला आजाद क्लब धमधमिया और करमकट्टी के बीच खेला गया। इस मुकाबले में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए धमधामियां की टीम 3- 0 से विजई रही। इस प्रतियोगिता का मैन ऑफ द मैच अजय कुमार नायक को चुना गया ।इस मौके पर मुख्य अतिथि ने कहा कि फुटबॉल का खेल मानसिक और शारीरिक दोनों के लिए काफी लाभदायक है। आज के दौर में भी युवा खेल में अपनी रुचि दिखा रहे हैं जो काबिले तारीफ है । उन्होंने दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना की ।मौके पर रेंबो क्लब के प्रकाश महतो. संतोष गझू, राजू सिंह, रामजतन गझू, राजकुमार मुंडा, संजय सिंह, रवि बेदिया, अशोक भुईयां, शंकर गझू सहित कई लोग मौजूद थे.

- Advertisement -
Share This Article