10 अगस्त को डकरा आएंगे विधायक बंधु तिर्की, डकरा वीआईपी क्लब में होगा कार्यक्रम

Frontline News Desk
1 Min Read

रिपोर्ट : देवनारायण गंझू

10 अगस्त को डकरा आएंगे विधायक बंधु तिर्की, डकरा वीआईपी क्लब में होगा कार्यक्रम

 

 

- Advertisement -

 

 

 

 

 

- Advertisement -

खलारी : मांडर के विधायक बंधु तिर्की 10 अगस्त को डकरा आएंगे. जहां वे डकरा बीआईपी क्लब में सभा को संबोधित करेंगे. इसकी जानकारी देते हुए प्रभावित प्रतिरोध मंच के संरक्षक सुनील सिंह ने बताया कि विधायक बंधु तिर्की के तबीयत में सुधार हो गया है. जिसके बाद 10 अगस्त का कार्यक्रम रखा गया है. पहले यह कार्यक्रम 2 अगस्त को होना था लेकिन तबीयत खराब होने के कारण आम सभा स्थगित करनी पड़ी. सुनील सिंह बंधु तिर्की के आवास जाकर उनके स्वास्थ्य का हाल-चाल भी लिया. सुनील सिंह ने प्रभावित प्रतिरोध मंच के सभी सदस्यों एवं समर्थन करने वाले प्रतिनिधियों बुद्धिजीवियों से इस कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की है

Share This Article