रिपोर्ट : देवनारायण गंझू
पांच दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का
उदघाटन विधायक अंबा प्रसाद ने किया।
बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए बटुका की टीम ने 1-0 से मैच जीत लिया
पिपरवार। पिपरवार क्षेत्र के निकटवर्ती गाँव बुंडू पंचायत में एसटी मिलन कल्ब बटुका के द्वारा बुधवार को पांच दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का उद्घाटन किया गया। इस प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि के रूप में बडकागांव के विधायक अंबा प्रसाद ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर और फीता काटकर प्रतियोगिता का उदघाटन किया। प्रतियोगिता का पहला मैच बटुका बनाम ठेना के टीम के बीच खेला गया जिसमें बटुका की टीम ने खेल का बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 1-0 से मैच जीत लिया। इस दौरान मुख्य अतिथि ने कहा कि फुटबॉल का खेल शारीरिक और मानसिक रूप से काफी लाभदायक है। आज के दौर में युवा खेल के प्रति जो रुचि दिखा रहे है जो काबिले तारीफ है,उन्होंने दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य के लिए कामना की। इस मौके पर विधायक प्रतिनिधि राजेन्द्र कुमार गुप्ता,बुंडू पंचायत के मुखिया लीलापो देवी, बुंडू पंचायत अध्यक्ष मोहन करमाली, पूर्व मुखिया बुंडू बैजनाथ महतो, कमेटी के अघ्यक्ष बिनोद उरांव, सचिव मुकेश चौधरी, कोषाध्यक्ष सुरेंद्र उरांव,उपाध्यक्ष अनिल तिर्की,उपसचिव रामसहाय उरांव ,उप कोषाध्यक्ष अभय टोप्पो, संरक्षक के रूप में मुनेश उरांव, फिलुश उरांव, वीरेंद्र उरांव, महेंद्र उरांव,बिरजू उरांव, उदय नाथ महतो, कौलेसर माहतो, हीरालाल महतो, भुनेश्वर महतो, किटु महतो, भुनेश्वर उरांव, रामचंद्र उरांव,करमा उरांव,तनीश तिर्की,कांग्रेसी कार्यकर्ता में सावित्री देवी, सुभाष साव,भोला साव,मंगल सिंह, गणेश बसंल,हीरा राम,पप्पू राम, सुरेंद्र साव, रोहित तुरी, रंजीत तुरी,देवचरण गंझु, सीटन तुरी, कुलेश्वर तुरी सहित कई कायकर्ता उपस्थित थे।