रिपोर्ट : देवनारायण गंझू
ख़लारी प्रखण्ड में 7 एव 15 अगस्त को वृक्षारोपण पखवाड़ा
10 अगस्त को सभी पंचायतो में होगा वृक्षारोपण पखवाड़ा
पँचायत में 25 25 पौधे लगाए जाएंगे
ख़लारी ।ख़लारी प्रखण्ड में 7 एव 15 अगस्त को वृक्षारोपण पखवाड़ा कार्यक्रम का आयोजन होगा।यह जानकारी देते हुए बीडीओ लेखराज नाग ने बताया कि उपविकास आयुक्त के निर्देशानुसार नमामि गंगे योजनांतर्गत वृक्षारोपण पखवाड़ा कार्यक्रम का आयोजन 7 एव 15 अगस्त को खलारी प्रखण्ड कार्यालय में किया जाएगा।वही सभी पंचायतो में 10 अगस्त को एक साथ वृक्षारोपण पखवाड़ा मनाया जाएगा।जिसके तहत सभी पंचायतो में 25 -25 पौधे लगाए जाएंगे।कार्यक्रम को सफल आयोजन के लिए सभी पंचायतो में कर्मियों की प्रतिनियुक्ति भी की गई है।बमने में कुणाल कुमार,बिश्रामपुर में मुनेश्वर लकड़ा,बुकबुका में कार्तिक सिंह मुंडा,चुरी पूर्वी में विश्वनाथ सिंह मुंडा, चुरी मध्य में संजीत कुमार, चुरी दक्षिणी में महबूब आलम,चुरी उत्तरी में राजेन्द्रनाथ बैठा,चुरी पश्चिमी में कैलाश हजाम, हुटाप में करमू कंडिर,ख़लारी में बिंदेश्वर केरकेट्टा,लपरा में हरी हजाम, मायापुर में लालमोहन राम,राय में सुधीर कुमार, तुमांग में मणिलाल उराँव की प्रतिनियुक्ति की गई है