आरसीएमएस मगध आम्रपाली सचिव ने महाप्रबंधक को लिखा पत्र

Frontline News Desk
1 Min Read

रिपोर्ट : देवनारायण गंझू

आरसीएमएस मगध आम्रपाली सचिव ने महाप्रबंधक को लिखा पत्र

स्वतंत्रता दिवस पर कर्मियों को मिले पदोन्नति-जेया आलम

 

- Advertisement -

 

 

 

 

 

- Advertisement -

 

ख़लारी।राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ के मगध आम्रपाली एरिया सचिव जेया आलम ने महाप्रबंधक को पत्र लिखकर स्वतंत्रता दिवस पर कामगारों को पदोन्नति देने की मांग की है।पत्र मगध संघमित्रा तथा आम्रपाली चन्द्रगुप्त के महाप्रबंधक को दी गई है।पत्र में कहा गया है कि मगध संघमित्रा के कर्मचारी,माइनिंग स्टाफ एव सिक्युरिटी गॉर्ड का मैन पावर बजट बन चुका है।ऐसे में मगध परियोजना में काम कर रहे ये सभी कर्मी पदोन्नति को लेकर काफी उत्साहित हैं।स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अगर यहाँ के कर्मचारियों ,माइनिंग स्टाफ को पदोन्नति दी जाय तो सभी के बीच एक ऊर्जा उत्पन्न हो जायेगी।जिससे कंपनी और मगध संघमित्रा को फायदा होगा।

Share This Article