रिपोर्ट : देवनारायण गंझू
यूसिडब्लूयु पिपरवार एरिया की बैठक
9 अगस्त क्रांति दिवस के रूप में गेट मीटिंग एव प्रदर्शन
पिपरवार। यूनाइटेड कोल वर्कर्स यूनियन के क्षेत्रीय कार्यलय बचरा में कॉ0 मुंद्रिका प्रसाद जी की अध्क्षयता में एक बैठक सम्पन्न हुई।इस बैठक में सर्वसमत्ति से निर्णय लिया गया कि 9 अगस्त 2021 को क्रांति दिवस के रूप में पुरे पिपरवार क्षेत्र में गेट मीटिंग ,पिट मीटिंग,प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया ।नेताओं ने बताया कि 9 युनियन इस आंदोलन मे शामिल है।बैठक में कहा गया कि एटक सहित अन्य यूनियनों ने 9 अगस्त को भारत बचाओ दिवस मनाने का आह्वान किया है। आप सभी जानते हैं कि आजादी के आन्दोलन में 9 अगस्त एक ऐतिहासिक दिन है। आज ही के दिन अंग्रेजों भारत छोड़ो का नारा दिया गया था। इस दिन को हम क्रांति दिवस के रूप में मनाते हैं। इस अवसर पर “भारत बचाओ दिवस” समारोह का आयोजन करें एवं उसमें 4 श्रम कोड को खत्म कर 44 को बहाल करने एव सार्वजनिक क्षेत्र को बेचने, कृषि कानून का खात्मा एव निरस्त करने, इत्यादि मुद्दों की चर्चा करें। साथ ही सभा, जुलुस, पिट मिटिंग इत्यादि कर मजदूरों एवं आम लोगों के बीच इस मुददे को ले जाएं।इस बैठक में कामेश्वर राम, विमल महतो, बाबूलाल राम, मो0 कयूम ,मो0 अब्दुल्ला, ललिन्द्र कु0 ,टिकेश्वर ठाकुर, ईश्वरदेयाल मेहता, बंसन्त कुमार, लाखेश्वरलाल ,निरंजन प्रजापति, हिमांषु,बिजली महतो, चमन महतो ,सुरेन्द्र प्रसाद ,जनार्दन गिरी ,मुमताज, जुगेश उराँव, गणेश राम ,राज कुमार ,मो0 कासिम ,रविंद्र महतो प्राण मुंडा इत्यादि सदस्य उपस्थित थे ।