रिपोर्ट : देवनारायण गंझू
सिविल सोसायटी का पांचवां रक्तदान शिविर 20 को हेसालौंग में।
ख़लारी।सिविल सोसायटी द्वारा 20 अगस्त को मैक्लुस्कीगंज के हेसालौंग शिव मंदिर प्रांगण में पाचवां रक्तदान शिविर लगाया जाएगा.शिव मंदिर प्रांगण में रविवार को हुई एक बैठक में यह निर्णय लिया गया. बैठक में जुटे हेसालौंग के युवकों ने कहा कि सदर अस्पताल रांची से इलाजरत थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों के सहायतार्थ शुरू किया गया यह अभियान अपने आप मे इतना पवित्र और उपयोगी है कि उसका कोई जवाब नहीं है. यह बीमारी ज्यादा गरीब के बच्चों को होता है जिसके लिए प्रत्येक माह रक्त की ब्यवस्था करना पहाड़ जैसा काम होता है इसको आसान बनाने के लिए सिविल सोसायटी के सदस्य 1000 नियमित रक्तदाताओं की चेन खड़ा करने की जो मुहिम शुरू कियें हैं उससे जुड़ कर काम करने को लेकर हर कोई उत्साहित है.सोसायटी के राजीव चटर्जी, अवधेश राय,मुनेश्वर मुंडा, डोमरचंद महतो,संतोष कुमार महतो ने बताया कि दिसंबर 2020 से शुरू किया गया इस अभियान के दौरान पहला डकरा में 192,दूसरा पिपरवार में 106,तीसरा डकरा में 107 और चौथा टंडवा में 58 यूनिट रक्त सदर अस्पताल को भेजा गया है इस प्रकार अभी तक 463 लोगों का एसा मजबूत समूह बनाया गया है जो नियमित रक्तदान के लिए संकलित हैं.इसमें 300 लोग पहली या दूसरी बार रक्तदान करने वाले शामिल हैं.अभियान से ग्रामीण क्षेत्रों के युवाओं को जोड़ने के लिए पहले टंडवा और अब हेसालौंग में यह शिविर लगाया जा रहा है जहां के ग्रामीणों में इसको लेकर जबरदस्त उत्साह है. बैठक में अजय कुमार,रविंद्र कुमार, भोला प्रसाद साहू ,चंदन कुमार ,सोनू कुमार, मनीष भगत ,काली साहू,विकाश शाह, हेमलाल गंझू ,संतु मुंडा, संतोष महली, उमेश मेहता, अविनाश कुमार आदि मौजूद थे