रिपोर्ट : देवनारायण गंझू
ख़लारी प्रखंड में किसान क्रेडिट कार्ड का किया गया वितरण
ख़लारी। विश्व आदिवासी दिवस के पावन अवसर पर प्रखंड सभागार खलारी में बिरसा किसान हेतु किसान क्रेडिट कार्ड वितरण कार्यक्रम का आयोजन प्रखंड विकास पदाधिकारी लेखराज नाग की अध्यक्षता में किया गया। इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि फुलेश्वर महतो, विधायक प्रतिनिधि श्याम सुंदर सिंह एव अंचल अधिकारी खलारी शिशुपाल आर्य उपस्थित थे। इस कार्यक्रम के माध्यम से बैंक ऑफ इंडिया खलारी शाखा के द्वारा 24 किसानों के बीच ₹9,45,000 , कैनरा बैंक चुरी के द्वारा 11 किसानों को ₹8,50,000, झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक लपरा के द्वारा 10 किसानों को ₹3,71,000 एवं पंजाब नेशनल बैंक खलारी शाखा के द्वारा 1 लाभुक को ₹50,000 का KCC स्वीकृति पत्र का वितरण किया गया। कार्यक्रम में प्रभारी प्रखंड कृषि पदाधिकारी आदित्य नाथ झा, प्रखंड तकनीकी प्रबंधक सुमन बारला, शाखा प्रबंधक पंजाब नेशनल बैंक खलारी सुनंत अमित विनय खेस, शाखा प्रबंधक कैनरा बैंक चुरी श्री रवि तिरकी, किसान मित्र नागेश्वर महतो, राजेन्द्र महतो,कमलेश महतो, पंकज मुंडा, छोटू मुंडा, प्रदीप मुंडा, बालेश्वर गंझू एवं लाभुक किसान उपस्थित थे।