डकरा में सीसीएल क्वार्टर की छत का प्लास्टर गिरा
पिपरवार में कार्यरत सीसीएल कर्मी कीनू गंझू के डकरा A टाइप क्वार्टर के छत का प्लास्टर गिर गया है।घटना सुबह छह बजे की है। कीनू ने बताया कि आवास का प्लास्टर अब गिरने लगा है जो बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकता है।प्लास्टर गिरने से पूरे घर में घर डस्ट से भर गया है।जल्द क्वार्टर मरम्मत करने का मांग की है