प्रभावित प्रतिरोध मंच की आमसभा,विधायक बंधु तिर्की कार्यक्रम में हुए शामिल

Frontline News Desk
3 Min Read

रिपोर्ट : देवनारायण गंझू

प्रभावित प्रतिरोध मंच की आमसभा,विधायक बंधु तिर्की कार्यक्रम में हुए शामिल

 

 

- Advertisement -

 

 

 

 

खलारी । प्रभावित प्रतिरोध मंच के तत्वावधान में रोजगार सहित कई मुद्दों को लेकर डकरा भी आई पी क्लब में आमसभा का आयोजन किया गया।इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री सह मांडर विधायक बंधु तिर्की उपस्थित थे।उन्होंने कहा कि सीसीएल में विस्थापित प्रभावित पर हो रहे शोषण को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।यह कंपनियां अपने द्वारा बनाए गए झूठे कानून का भय दिखा कर जमीन मालिकों का शोषण कर रही है. जिसके खिलाफ एक जन आंदोलन तैयार कर परियोजना से लेकर सीसीएल मुख्यालय में तालाबंदी की जाएगी.।बिस्थापित प्रभावित को अपने हक अधिकार के लिए संघर्ष करना होगा। राज्य सरकार जल्द ही इन सभी मसलों पर एक कमेटी का गठन कर इन कंपनियों पर नकेल कसे गी. बंधु तिर्की ने कहा कि एनके पिपरवार में लोगों को रोजगार के लिए कंपनियों को आगे आना होगा. यहां पर निवास करने वाले हर जनमानस को रोजगार कैसे उपलब्ध हो इस पर सीसीएल को विचार करना होगा।अन्यथा एक भी कोयला इस क्षेत्र से बाहर नहीं जाने दिया जाएगा।चक्का जाम किया जायेगा।उन्होंने कहा कि राज्य में विस्थापन आयोग के गठन के लिए उन्होंने सरकार से मांग भी की है। इससे पूर्व खलारी झील होटल के पास बंधु तिर्की का माला पहनाकर स्वागत किया गया. डकरा के अंबेडकर पार्क में पहुंचकर बंधु तिर्की ने बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. अंबेडकर पार्क से ढोल नगाड़े के साथ एक जुलूस की शक्ल में विधायक बंधु तिर्की पैदल डकरा वीआईपी क्लब पहुंचे. जहां पर प्रभावी प्रतिरोध मंच के अध्यक्ष नागेश्वर महतो ने बुके देकर उनका स्वागत किया. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता नागेश्वर महतो और संचालन इम्तियाज अंसारी ने किया. जबकि स्वागत भाषण मंच के संरक्षक सुनील सिंह ने किया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बिगन सिंह भोक्ता, इकबाल हुसैन, अनिल चौबे, इस्लाम अंसारी, कासिम उर्फ मुन्ना, इंदिरा देवी, नागेश्वर महतो ने एक स्वर में सीसीएल के कार्यकलापों पर नाराजगी जताते हुए रैयत विस्थापितों को उनका हक अधिकार दिलाने की मांग रखी गई. जिस पर विधायक बंधु तिर्की ने कहा कि जल्द ही एनके पिपरवार के सभी विस्थापितों की एक कमेटी बनाकर सीसीएल के सीएमडी से बैठक की जाएगी. जहां पर समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो परियोजना सहित सीसीएल मुख्यालय में घेराव एव तालाबंदी किया जाएगा।इस मौके पर जिला परिषद सदस्य अब्दुल्ला अंसारी ,इकबाल हुसैन, अनिल चौबे ,असलम अंसारी,इस्लाम अंसारी,रोहन गंझू,बिगन सिंह भोगता, मो ताज,रामचन्द्र उराँव, .मो जुल्फान, रंजीत सिंह, राजा खान, अशोक महतो, राजेश महतो, इंटेक्स मद्रासी,
कासिम उर्फ मुन्ना,नरेश गंझू,विनय खलखो , सलामत अंसारी, जेया आलम , सहित काफी संख्या में उपस्थित थे.

- Advertisement -
Share This Article