रिपोर्ट : देवनारायण गंझू
झारखंड पब्लिक स्कूल मोहन नगर को मिली प्लस टू की मान्यता।
ख़लारी। झारखंड पब्लिक स्कूल, मोहन नगर, डकरा को सीबीएसई के द्वारा 10+2 की मान्यता प्रदान की गई।
आपको बताते चलें कि गत 8 मार्च 2021 को विद्यालय को दसवीं तक की मान्यता मिली थी और आज 10 अगस्त 2021 को प्लस टू की मान्यता प्रदान होना विद्यालय के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि प्राप्त होना है।
विद्यालय के निदेशक अभिषेक कुमार चौहान सहित प्रधानाध्यापक एवं शिक्षक गण सभी मंदिरों में पूजा-अर्चना कर मत्था टेका और विद्यालय को बड़ा और शिखर तक पहुंचाने की कामना की ।इस अवसर पर विद्यालय की नींव रखने वाले श्री जागीन चौहान अपने खुशी को व्यान की । वह बिल्कुल भावुक शब्दों में शिक्षकों को कहा कि यह उपलब्धि हमारे शिक्षकों एवं मोहन नगर वासियों की है।इस विद्यालय की उपलब्धि से छात्रों में हर्षोल्लास है और छात्रों का कहना है कि पहले वे ऊहापोह में रहते थे कि मैट्रिक पास होने के बाद कहां जाएंगे, क्या करेंगे?पर जब अपना खुद का विद्यालय मैट्रिक के बाद भी पढ़ाई कराएगी तो हम सबके लिए बहुत गर्व की बात होगी।