रैयत विस्थापित मोर्चा का प्रतिनिधि मंडल सिमरिया विधायक किशुन कुमार दास से मिल

Frontline News Desk
2 Min Read

रिपोर्ट : देवनारायण गंझू

रैयत विस्थापित मोर्चा का प्रतिनिधि मंडल सिमरिया विधायक किशुन कुमार दास से मिल

विस्थापन एवं विकास के मुद्दों से कराया अवगत।

 

- Advertisement -

 

 

 

 

 

- Advertisement -

 

पिपरवार।रैयत विस्थापित मोर्चा का एक प्रतिनिधि मंडल ने सिमरिया विधायक किशुन कुमार दास से उनके रांची जाने के क्रम भेंट कर विस्थापन समस्यायों से अवगत कराया। राज्य सरकार से टानाभक्तों को वनपट्टा निर्गत करने डी.ए.वी. स्कूल कल्याणपुर को खुलवाने,कल्याणपुर से बड़गांव होते हुए गणेशपुर तक पक्की एवं चौड़ी सड़क निर्माण,राय रेलवे क्रॉसिंग के पास ओवर ब्रिज निर्माण,विस्थापितों की लंबित नौकरी मुआवजा जल्द दिलाने समेत विभिन्न बिन्दुओं पर ध्यान आकृष्ट कराया। इन तमाम समस्यायों को सुनने के उपरांत विधायक ने मोर्चा के एक प्रतिनिधि को रांची डेलीगेट बनाकर आने को कहा है ताकि इन समस्यायों को सीसीएल सीएमडी से एवं राज्य सरकार के पदाधिकारियों से मिलकर समस्या का समाधान किया जा सके। साथ ही कहा कि मैं क्षेत्र के विकास के लिए हमेसा अपने क्षेत्र वाशियों के साथ हूँ जरूरत पड़ी तो कोयला मंत्री से भी मिलकर समस्यायों को समाधान करने का हर संभव प्रयास किया जायेगा। उन्होंने बताया की टंडवा में पोलटैक्निक कॉलेज की स्थापना से क्षेत्र के युवाओं को तकनीकी शिक्षा से लाभांवित होकर रोजगार से जुड़ पाएंगे। इस मौके पर मोर्चा के प्रतिनिधि मंडल की ओर से इक़बाल हुसैन ,रामचंद्र उरांव, जेपी महाराज, सूरज मुंडा, मो.जुल्फ़ान, कामेश्वर राम, जितेंद्र साव, विजय सोनी उपस्थित थे।

Share This Article