केडीएच पीओ ने की रैयत बिस्थापित निगरानी कमिटी के साथ बैठक

Frontline News Desk
1 Min Read

रिपोर्ट  : देवनारायण गंझू

केडीएच पीओ ने की रैयत बिस्थापित निगरानी कमिटी के साथ बैठक

 

 

- Advertisement -

 

 

 

 

ख़लारी।केडीएच परियोजना पदाधिकारी जे अब्राहम ने बिश्रामपुर रैयत निगरानी कमिटी के साथ बैठक की।पीओ ने रैयत बिस्थापित की समस्याओं को सुना।कमिटी के सदस्यों ने ग्रामीणों की ओर से मांग की है कि सी सी एल के नियम संगत प्रावधान के अनुसार नौकरी तथा नया दर से मुआवजा सहित पुनर्वास एव स्थायी पटा देकर विस्थापित करने की मांग रखी जिसमे सड़क बिजली पानी अस्पताल विद्यालय सभी मूलभूत सुविधा उपलब्ध हो जिस पर पीओ ने सहमति दी है।वही पीओ को रैयत बिस्थापित की समस्या नौकरी मुआवजा, पुनर्वास तथा गांव में भू धंसान से हो रही परेशानी से अवगत कराया और प्रबंधन से इन मुद्दों पर सकारात्मक पहल करने का आग्रह किया।वही पीओ ने भी अस्वासन दिया है कि रैयत बिस्थापित की हर समस्या पर प्रबंधन गंभीरता से सकारात्मक पहल करेगा।प्रबंधन ने बिस्थापित प्रतिनिधियों से कोयला खदान चलाने में सहयोग की अपील की है।इस मौके पर निगरानी कमिटी के जालिम सिंह, रतिया गंझू,सोमरा गंझू, विनय खलखो,प्रभाकर गंझू,दामोदर गंझू ,किसुन गंझू,सिपता गंझू,बालजीत गंझू आदि उपस्थित थे

- Advertisement -
Share This Article