रिपोर्ट : देवनारायण गंझू
एससी एसटी ओबीसी एकता मंच ने विधायक बंधु तिर्की को सौंपा ज्ञापन
ख़लारी।एससी एसटी ओबीसी एकता मंच ने विधायक बंधु तिर्की ने एक ज्ञापन सौंपा है।जिसमे डकरा स्थित अम्बेडकर पार्क के सुंदरीकरण करने की मांग की है।मंच ने कहा है कि अंबेडकर पार्क में इसी वर्ष प्रतिमा का अनावरण किया गया है और पार्क का सुंदरीकरण किया जाएगा जिसके लिए सहयोग की आशा की जाती है।ज्ञापन सौंपने वालो में देवपाल मुंडा,कन्हाई पासी,पंकज प्रसाद,अमरलाल सतनामी,इंदिरा देवी सहित कई लोग उपस्थित थे।