रिपोर्ट : देवनारायण गंझू
सीटू केडीएच शाखा ने डीडी रामानंदन को दिया ज्ञापन
ख़लारी। एन सी ओ ई ए सीटू शाखा केडीएच का एक प्रतिनिधिमंडल दरभंगा हाउस स्थित एन सी ओ ई ए मुख्यालय में जेबीसीसीआई सदस्य कामरेड डीडी रामानंदन से मुलाकात किए मुलाकात के दौरान एक मेमोरेंडम सौंपते हुए बताया कि हमारे कोयला क्षेत्र में सर्विस कंडीशन और कुछ प्रमोशंस को लेकर कुछ भ्रांतियां हैं जिसके चलते मजदूरों में असंतोष है इस संबंध में बताते हुए प्रतिनिधिमंडल ने कहा की कंट्रीब्यूटरी पोस्ट रिटायरमेंट मेडिकल स्कीम में कुछ खामियां हैं उसे दूर किया जाए खामियों के संबंध में बताया कि अगर कोई श्रमिक डेथ कर जाता है उसके बदले उसके पत्नी को नौकरी मिलती है और उस कर्मचारी का ₹40000 इस स्कीम के तहत कटा है तो उसके पत्नी को मेडिकल फैसिलिटी तो मिल जाएगा लेकिन उसका कटा हुआ पैसा का क्या होगा चुकी प्रावधान के तहत पति के नहीं रहने पर पत्नी को ही मेडिकल का सुविधा मिलना है अगर पत्नी को भी नौकरी हो गई उसका भी पैसा कटेगा तो उसका कटा हुआ पैसे का क्या होगा क्या उसको रिफंड होगा इस प्रकार दूसरा मुद्दा भी रखा गया जिसमें कहा गया कि हर कैडर के शुरुआत में प्रमोशन नहीं करके शेलेक्शन कर दिया जाता है सेलेक्शन होने से मोनेटरी बेनिफिट नहीं मिलता है जिससे मजदूरों को काफी हानि हो रही है और मजदूरों में असंतोष है अतः उक्त मुद्दा उचित स्थान पर रखकर इसका समाधान कराने की व्यवस्था कराया जाए ।इस प्रतिनिधिमंडल में शैलेश कुमार , दाहों महतो,शैलेन्द्र कुमार सिंह,जी के साहू,निरुल एन खान, हर गोबिंद राम,कल्लू गंझू,दिनेश गंझू,लालजीत गंझू,शामिल थे,इस मौके पर यूनियन के महामंत्री आर पी सिंह,श्रीकांत शर्मा,रोहित कुमार एवं ऋतु नोनिया मुख्य रूप से उपस्थित थे।