रिपोर्ट : देवनारायण गंझू
पानी सप्लाई के लिए ट्रांसपोटिंग बन्द कराया
ख़लारी।खदान से मोहननगर उड़िया ब्रेक में पानी आपूर्ति को लेकर महिलाओं ने कोयला ट्रांसपोटिंग बन्द कराया।महिलाओं ने बताया कि एक महीना से उड़िया ब्रेक में पानी सप्लाई बंद हो गया है जिसके चलते काफी परेशानी हो गई है।पानी के अभाव में शौचालय के लिए बाहर जाना पड़ता है।जिससे आक्रोशित होकर कोयला ट्रांसपोटिंग बन्द कराया गया।बाद में डकरा परियोजना के मैनेजर एलएन राणा ने आंदोलन कर रहे महिलाओं से वार्ता की और आश्वसन दिया है कि 4 बजे शाम से खदान से पानी सप्लाई पुनः चालू किया जाएगा।वही महिलाओं ने चेतावनी दी है कि शनिवार को पानी सप्लाई नही हुआ तो रविवार को पुनः ट्रांसपोटिंग बन्द कराया जाएगा