रिपोर्ट : देवनारायण गंझू
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर खलारी बाजारटांड़ में 101 यूनिट रक्त संग्रहित कर लोगों ने रक्तदान के वाक्य को चरितार्थ किया
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर रक्तदान महादान टीम मानवाधिकार खलारी के द्वारा उर्सुलाइन कॉन्वेन्ट स्कूल बाजारटांड़ खलारी में 10वें भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में कुल 101 लोगों ने काफी उत्सुकता के साथ बढ़ चढ़ कर रक्तदान किया। काफी संख्या में नए रक्तदाताओं के रक्तदान की उमंग देखने को मिली।
रक्तदान के बाद रक्तदाताओं को रिम्स मेडिकल संस्थान का प्रमाण पत्र एवम टीम में द्वारा मोमेन्टो देकर सम्मानित किया गया। खलारी बाजारटांड़वासियों ने जागरूकता की मिशाल पेश करके एक कीर्तिमान स्थापित किया।
कार्यक्रम के संसधान व्यवस्था में उर्सुलाइन कॉन्वेन्ट स्कूल ने अपना बेहतर सहयोग किया स्कूल के वृहद परिसर स्वच्छ शांतिपूर्ण वातावरण ने कार्यक्रम में चार चांद लगा कर रक्तदाताओं का स्वागत किया।
वहीं एच डी एफ सी बैंक राँची ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना योगदान दिया।
ज्ञात हो कि रक्तदान महादान टीम मानवाधिकार खलारी ने कोयलांचल में रक्तदान की मुहीम 2015 से शुरू कर के कोयलांचल का नाम राजधानी रांची में रौशन किया है। टीम के पंकज प्रसाद ने बताया कि औसतन महीने में 20 जरूरतमंद लोगों को ब्लड उपलब्ध कराया जाता है। साथ ही इस टीम के द्वारा अब तक 1 हजार यूनिट रक्त संग्रहित कर राज्य के सबसे बड़े मेडिकल संस्थान रिम्स ब्लड बैंक का सहयोग किया गया है।रिम्स 24 घण्टे मेडिकल सेवा प्रदान की जाती है। 1 हजार से ज्यादा लोग इस टीम की निःस्वार्थ कार्य भावना से जुड़ें है। टीम वर्क के साथ सभी सदस्य मानवता के इस कार्य में अपना बेहतर सहयोग समाज के लिए दे रहें है।
कार्यक्रम में मुख्य रूप प्रखण्ड प्रमुख सोनी तिग्गा,सिस्टर जयंती,राजन सिंह राजा, फादर जूलियानुस,बसीर अंसारी ,शैलेन्द्र शर्मा,कृष्णा चौहान,श्याम सिंह,तनवीर आलम,प्रदीप ठाकुर,द्वारका प्रसाद अग्रवाल ,गिरधर मिश्रा,आशा देवी,बलवीर सिंह,चंदन प्रसाद,प्रभाकर शर्मा,आशिक रिजवी,मुन्नु शर्मा,पुष्पेंद्र सिंह,इंद्रा देवी,मुन्ना देवी,सरोजनी देवी,सुधीर सिंह,सफीक अंसारी,रमन सिंह बंटी,सुरेंद्र चौहान, रमेश चौहान, विक्की सिंह, जितेंद्र पाण्डेय,कृष्णा रज्जक,सूरज सिंह,अनुज कुमार,बुटन चौहान,नासिर अंसारी,अरूण चौहान, सजंय मुंडा,नीरज उराँव,राहुल गंझू,सतपाल सिंह,अनुज गुप्ता, बिनोद बर्मा, रंजीत यादव, नागेश्वर महतो,अशोक कुमार, रंजीत केसरी, रविन्द्र साहू, सुभाष उराँव, कमलदीप कौर,शिप्रा शर्मा, बब्ली कुमारी,सरस्वती देवी,अविनाश ठाकुर,पंकज चौहान,ओम प्रकाश शर्मा,मुबारक खान,जलेश्वर यादव,अविनाश सिंह, मन्तोष,चौहान,आदि लोग
उपस्थित रहें।