केडीएच में फुटबॉल प्रतियोगिता में शामिल हुए सांसद संजय सेठ

Frontline News Desk
1 Min Read

रिपोर्ट : देवनारायण गंझू

केडीएच में फुटबॉल प्रतियोगिता में शामिल हुए सांसद संजय सेठ

 

 

- Advertisement -

 

 

 

ख़लारी।रेम्बो क्लब के तत्वावधान में 15 अगस्त को ख़लारी के केडीएच मैदान में चैलेंजर फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मैच खेला गया।इस प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में सांसद संजय सेठ तथा विशिष्ट अतिथि सांसद प्रतिनिधि मनोज कुमार साहू,भाजपा नेता रमेश विश्वकर्मा सहित कई लोग उपस्थित थे।प्रतियोगिता का फाइनल मैच में सांसद संजय सेठ ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर शुभारंभ किया।फाइनल मैच राय एव सौंदा डी के बीच खेला गया।जिसमे राय की टीम दो गोल से विजयी रही।सांसद संजय सेठ एव अन्य अतिथियों ने विजेता टीम को 20 हजार एव ट्रॉफी तथा उपविजेता टीम को 10 हजार नकद एव ट्रॉफी दिया गया।इस मौके पर रोहण गंझू, सुनील कुमार सिंह, रामजतन गंझू,डीपी सिंह,गोल्डेन यादव,प्रकाश महतो,भरत थापा राजेश राय, राजकुमार मुंडा,राजू सिंह,जितवाहन गंझू,शैलेन्द्र सिंह सहित कई लोग उपस्थित थे

Share This Article