अखिल झारखंड कोयला श्रमिक संघ का सम्मेलन सम्पन्न

Frontline News Desk
1 Min Read

अखिल झारखंड कोयला श्रमिक संघ का सम्मेलन सम्पन्न

 

 

 

- Advertisement -

 

 

 

ख़लारी।अखिल झारखंड कोयला श्रमिक संघ का एक दिवसीय सम्मेलन डकरा दुर्गा मंडप स्थित क्लब में हुई।जिसकी अध्यक्षता बसंत सामन्त तथा संचालन कन्हाई पासी ने किया।इस मौके पर मुख्य अतिथि केन्द्रीय अध्यक्ष रोशन लाल चौधरी तथा विशिष्ट अतिथि महामंत्री सतीश सिन्हा, रमेश प्रसाद ,ललन सिंह, दिनेश शर्मा उपस्थित थे।मुख्य अतिथियों का स्वागत बुके और फुल माला देकर सम्मानित किया गया, एन के एरिया के सचिव हरेन्द्र सिंह, पिपरवार के आनन्द सिंह, मगध आम्रपाली के संतोष विश्वकर्मा, और दिनेश शर्मा ने संबोधित किया, मुख्य अतिथि और वशिष्ठ अतिथि ने सदस्यता बढाने पर जोर दिया और नए सदस्यों को माला पहनाकर स्वागत किया नए सदस्य के रूप में रूप लाल गंझू , के के सिंह, सकेन्द़ कु. साव, पवन सिंह, गिरेन्द़ सिंह, राकेश कुमार, अमित कुमार साहू दयानन्द कुमार, पंकज कुमार, विनय चौहान, गीता देवी, तथा युनियन के हर्षवर्धन शर्मा राम परिखा राम जितवाहन गंझू, जिफिल टोपो, बारा,धिरेन्द़ सिंह बटेश्वर साहू संजय महतो,सहजाद अंसारी, कांग्रेस स्वाई, गोरेलाल भूईयाँ, विशेश्वर मुन्डा आदि शामिल थे

Share This Article