ग्रामीणों ने वनों को नुकसान नहीं पहुँचाने का लिया संकल्प
बुढ़मू : वन सुरक्षा को लेकर सारले स्थित सुमू फुटबॉल मैदान में ग्राम सभा आयोजित की गई. ग्राम सभा में प्रदेश कांग्रेस कमेटी खेल विभाग के महासचिव नीरज भोक्ता बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए तो वहीं और प्रखंड प्रमुख सुमन पहान विशिष्ट अतिथि के रूप में इस सभा में मौजूद थे. सभा में झारखंड जंगल बचाओ आंदोलन के प्रतिनिधि अलेक्सयुस टोप्पो एवं सुर्यमणी भगत ने ग्रामीणो को संबोधित करते हुए वन के अधिकार व सुरक्षा से अवगत कराया. इस अवसर पर सरकार द्वारा पारित कानून 2006 के तहत वन अधिकार समिति का गठन भी किया गया एवं वन पालन समिति बनाया गया. सभा में मौजूद ग्रामीणों ने वन के वृक्ष, वन पशु, पक्षी, तलाब, नदी के साथ जड़ी बूटी, वन लकड़ी को नुकसान नहीं पहुँचाने का संकल्प लिया. सभा की अध्यक्षता प्रमुख सुमन पहान और संचालन सविता देवी ने किया. इस दौरान मुख्य अतिथि नीरज भोक्ता ने जंगल संपत्ति अधिकार की विस्तृत जानकारी दी. मौके पर रामेश्वर पहान, जगदीश साहू , जोगेश्वर मुंडा, सविता देवी के साथ दर्जनो ग्रामीण उपस्थित थे.