रिपोर्ट : देवनारायण गंझू
जिला परिषद अब्दुल्ला ने दिया दो परिवारों को खाद्य सामग्री
खालरी ।ख़लारी प्रखण्ड के दो परिवार को जिला परिषद सदस्य अब्दुल्ला अंसारी के द्वारा खाद्य सामग्री दिया गया है।जिला परिषद अब्दुल्ला अंसारी तथा समाजसेवी सुनील सिंह ने डुंडू गांव में हाथियों के चपेट में आकर मृत पनेनाथ महतो के घर गए और परिवार के लोगो से मुलाकात की।साथ ही खाद्य सामग्री देकर सहयोग किया गया।वही चुरी दक्षिणी पँचायत के टिकेतरी में सात दिन पहले मृत कैतका गंझू के भी घर जाकर परिवार को खाद्य सामग्री दिया गया है।साथ ही दोनो परिवार को इस दुःख की घड़ी में ढांढस बंधाया गया।और सहयोग की बात कही गई।इस मौके पर मनोज महतो,इंटेक्स मद्रासी,मनोज बैठा,मनराज महतो,रामवतार राम,चंदन महतो,आदि लोग मौजूद थे।