दोस्त ही निकला किडनैपर
पैसों की लालच में करा दिया दोस्त का अपहरण
रांची : जमीन कारोबारी राजेश मुंडा अपहरण मामले का खुलासा पुलिस ने 36 घण्टे अंदर कर दिया है। लालपुर थाने में अपहरण का मामला दर्ज होते ही त्वरित कार्रवाई करते हुए रांची पुलिस ने मुख्य आरोपी विक्की तिर्की समेत 6 अपराधियों की गिरफ्तातरी की है। यह गिरफ्तारी हजारीबाग के केरेडारी स्थित बेलतू जंगल से किया गया। साथ राजेश मुंडा को सकुशल बरामद कर लिया गया। कांड में शामिल पिंटू कुमार, कुलदीप भुइयां, आशीष कुमार, मिथिलेश भुइयां
और सूरज कुमार को भी गिरफ्तार किया गया है। उनके पास से 8 मोबाइल फोन और एक चाकू भी बरामद किया गया है। आरोपियों ने पुलिस की पूछताछ में अपना जुर्म भी कबूल कर लिया है।
बिक्की की थी 50 लाख रुपए पर नजर
पुलिस की जांच में खुलासा हुआ है कि अपहरण की घटना में मुख्य भूमिका निभाने वाला विक्की तिर्की पिछले दो महीने से राजेश मुंडा का करीबी मित्र बनकर रह रहा था. उसे पता था कि राजेश मुंडा के पास वर्तमान में जमीन खरीद बिक्री के करीब 50 लाख रुपये है, जिसका फायदा उठाने के लिए एक साजिश के तहत राजेश मुंडा का
अपहरण किया गया. मालूम हो कि
लालपुर थाना क्षेत्र के पीस रोड इलाके के रहने वाले राजेश कुमार मुंडा का कुछ लोगों ने सोमवार को अपहरण कर लिया था. राजेश मुंडा की पत्नी कलावती को सोमवार की रात अपहरणकर्ता के द्वारा फोन कर एक करोड़ की फिरौती की मांगी गई। अगले दिन मंगलवार को कलावती ने लालपुर थाना में पति रमेश मुंडा के अपहरण की शिकायत दर्ज करायी थी, जिसके बाद पुलिस राजेश मुंडा की सकुशल बरामदगी में जुट गयी थी, और बुधवार को पुलिस के हाथ सफलता लग गयी।