रिपोर्ट : देवनारायण गंझू
झामुमो विश्रामपुर पंचायत कमिटी का गठन
शिबू महली अध्यक्ष व रवि भोगता सचिव बने
खलारी। झामुमो खलारी प्रखण्ड कमिटी की बैठक विश्रामपुर पंचायत के जेहलीटांड़ स्थित देवी मंडप मैदान में गुरूवार को कोविड-19 का पालन करते हुई। बैठक की अध्यक्षता प्रखण्ड अध्यक्ष अनिल कुमार पासवान ने की। बैठक में विश्रामपुर पंचायत कमिटी का सर्वसम्मति से गठन किया गया। जिसमें अध्यक्ष शिबू महली, उपाध्यक्ष दीपक भुईयां, सचिव रवि भोगता, कोशाध्यक्ष लुरका गंझू, संगठन सचिव संजीत उरांव के अलावा सदस्यों में मीनू खान, राजू सिंह, फागु गंझू, चैता गंझू, अर्जुन गंझू, पिन्टु महली, रॉकी गंझू, हुलास गंझू आदि को षामिल किया गया है। बैठक में संतोश महली, दिनेष्वर सिंह, मो. आजाद अंसारी, षहीद अंसारी आदि उपस्थित थ