सीड्स कंपनी “सरसो जोरदार 90MO1” लॉन्च,जोरदार से किसानों को मिलेंगें कई फायदे

Frontline News Desk
1 Min Read

सीड्स कंपनी “सरसो जोरदार 90MO1” लॉन्च,जोरदार से किसानों को मिलेंगें कई फायदे

 

 

 

- Advertisement -

 

 

 

 

 

- Advertisement -

बुढ़मू : मेसर्स किसान सीड्स बुढ़मू स्थित बीज भंडार में शुक्रवार 27 अगस्त को सरसों बीज का निजुवीडू सीड्स कंपनी का सीड्स “जोरदार 90MO1” का लॉन्चिंग किया गया। डिजिटल प्रोडक्ट लॉन्चिंग के दौरान कंपनी के CMD एम प्रभाकर रॉय ने बताया कि जोरदार 90MO1 सरसों का बीज किसानों के लिए बहुत ही फायदेमंद साबित होगी।उक्त बीज की पैदावार अन्य बीजो की तुलना में बहुत ही ज्यादा है।उन्होंने कहा कि जोरदार 90MO1 सरसों बीज लगभग 120 से 125 दिनों में तैयार हो जाता है।इन बीजो में बीमारियों से लड़ने की क्षमता भी ज्यादा है।कम खर्च में अधिक पैदावार (उपज) देता है जो किसानों के लिए बहुत ही अच्छी वैराइटी का बीज है।इस दौरान उपस्थित किसानों के द्वारा कई प्रश्न किये गए जिसकी जानकारी मार्केटिंग मैंनेजर सतीश कुमार के द्वारा दिया गया।साथ ही किसानों को अन्य सारी जानकारी उपलब्ध कराई गई।मौके पर मार्केटिंग मैंनेजर के अलावे अशोक कुमार,रिंकू कुमार,नीरज शर्मा,सतीश तिवारी,सागर सहित किसान शंकर साहू,लक्ष्मण साहू,अशोक साहू,समीम अंसारी,शिवचरण महतो,जगदीश महतो,बबलू कुमार सहित दर्जनों उपस्थित थे

Share This Article