रिपोर्ट : देवनारायण गंझू
कोयला मंत्रालय के संयुक्त सचिव श्याम भगत नेगी ने खदान का किया निरीक्षण
ख़लारी। कोयला मंत्रालय भारत सरकार के संयुक्त सचिव श्याम भगत नेगी ने सीसीएल के आम्रपाली पिपरवार और एनके एरिया का दौरा किया।संयुक्त सचिव ने आम्रपाली एव पिपरवार क्षेत्र के कोयला खदानों का निरीक्षण किया और अधिकारियों से कोयला उत्पादन एव डिस्पैच के बारे मे जानकारी ली । पिपरवार में महाप्रबंधक सीबी सहाय ने उनका स्वागत किया।उसके बाद संयुक्त सचिव ने एनके एरिया के चुरी परियोजना खदान का निरीक्षण करने पहुंचे. महाप्रबंधक संजय कुमार ने बुके देकर उनका स्वागत किया. पीट ऑफिस कार्यालय में संयुक्त सचिव श्याम भगत नेगी ने अधिकारियों के साथ बैठक की और कोयला उत्पादन और मशीनीकरण की जानकारी ली. बैठक बाद महाप्रबंधक संजय कुमार के साथ संयुक्त सचिव ने खदान के अंदर जाकर निरीक्षण किया. जिसके बाद भी रांची के लिए रवाना हो गए हैं. इस संबंध में महाप्रबंधक संजय कुमार ने बताया कि कोल इंडिया में कोयला उत्पादन को बेहतर करने और सुरक्षित तरीके से खदान चलाने को लेकर मंत्रालय के द्वारा लगातार निरीक्षण किया जा रहा है. मौके पर एसओपी सुनील कुमार तिवारी, दीपक कुमार, दिवाकर साहू समेत कई अधिकारी मौजूद थे.