रिपोर्ट : देवनारायण गंझू
राय में पँचायत स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता का उदघाटन
ख़लारी।गणेश स्पोर्टिंग क्लब राय के द्वारा आयोजित ओपेन पंचायत स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता का उदघाटन अम्बेडकर मैदान राय मे किया गया। इस प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि सिमरिया विधान सभा क्षेत्र के विधायक किसुन कुमार दास के द्वारा फीता काट कर एवं खिलाड़ियो से परिचय प्राप्त कर के उटघाटन किया गया । विशिष्ट अतिथि के रूप मे रांची जिला भाजपा कोषाध्यक्ष लालेश्वर महतो, भाजपा नेता रमेश विश्वकर्मा, प्रखंड प्रमुख सोनी तिग्गा , उप प्रमुख एतवारा महतो भाजपा पिपरवार मंडल अध्यक्ष संजीव मिश्रा, सांसद प्रतिनिधि फुलेश्वर महतो, राय पंचायत मुखिया प्रदीप उरांव, बचरा मुखिया रीना देवी,आदर्श विश्वकर्मा, हिरण देवी,अमरदीप कौशल , महेश महतो एवं अन्य अतिथि गण इस प्रतियोगिता मे शामिल हुए