रिपोर्ट : देवनारायण गंझू
दो युवको की गोली मारकर हत्या
मैकलुस्कीगंज टंडवा सीमा पर रेलवे पुल के समीप की घटना
वर्दीधारी उग्रवादियों ने दिया घटना को अंजाम
ख़लारी। मैकलुस्कीगंज थाना क्षेत्र की सीमा में बीती रात दो युवकों की गोली मारकर निर्मम हत्या कर दी गई है।घटना रात 11 बजे की बताई जा रही है।दोनो मृतक युवक टंडवा थाना क्षेत्र के कोयलरा बगलता गांव के रहनेवाले थे।मृतक के परिजनों के अनुसार भुनेश्वर गंझू तथा नरेश गंझू धमधमिया से फुटबॉल मैच देखकर अपनी अपाची बाइक से घर लौट रहे थे कि दामोदर नदी पुल के समीप अज्ञात हथियारबंद अपराधियों ने दोनों की गोली मारकर हत्या कर दी।घटना की सूचना मिलने पर टंडवा पुलिस एव मैकलुस्कीगंज पुलिस घटनास्थल पर पहुँची।जहाँ पुलिस ने दर्जनों गोली का खोखा बरामद किया है।घटना की सूचना मिलते ही ख़लारी डीएसपी अनिमेष नैथानी,इंस्पेक्टर फरीद आलम,मैकलुस्कीगंज थाना प्रभारी राजकुमार सिंह घटना स्थल पर पहुँचकर मामले की छानबीन की।घटना के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।इधर ग्रामीणों ने अनुसार घटना को अंजाम देने वाले वर्दीधारी थे। मृतक के शव को धमधमिया में सड़क पर रखकर जाम कर दिया है।घटना की जानकारी मिलने पर सामाजिक और राजनीतिक दलों के लोग पहुँचकर धरना में शामिल हुए।ग्रामीणों एव जनप्रतिनिधियों की मांग है कि हत्यारों की गिरफ्तारी जल्द किया जाय ताकि इस तरह की घटना पर रोक लगे,ग्रामीणों की सुरक्षा की व्यवस्था तथा मृतक के आश्रितों को मुआवजा की मांग कर रहे हैं और धरना में बैठ गए हैं।घटना की सूचना मिलने पर कांके विधायक समरीलाल भी पहुँचे और परिजनों से मुलाकात की।बाद में प्रशासन के साथ नौकरी मुआवजा सहित अन्य बातों पर वार्ता के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए रांची भेज दिया गया।धरना में मुख्य रूप से भाजपा नेता विजय चौबे,कुदुस अंसारी,प्रमुख सोनी तिग्गा,समाजसेवी रोहण गंझू,बिगन सिंह भोगता, महेंद्र गंझू,अर्जुन गंझू,विकास दुबे, शशि उराँव,अमृत भोगता सहित कई लोग शामिल थे।