रिपोर्ट : देवनारायण गंझू
रैयत बिस्थापित मोर्चा ने किया नए पिपरवार थाना प्रभारी का स्वागत
पिपरवार।रैयत विस्थापित मोर्चा पिपरवार क्षेत्रिय समिति के द्वारा पिपरवार थाना परिसर मे स्वागत समारोह सह परिचय मिटिंग का आयोजन किया गया।इस कार्यक्रम मे मोर्चा की ओर से पिपरवार के नये थाना प्रभारी गोविंद कुमार का बुके देकर और माला पहनाकर स्वागत किया गया।जिसके बाद मोर्चा के केन्द्रीय उपाध्यक्ष इकबाल हुसैन ने बारी-बारी से सभी का परिचय कराया।इस मिटिंग में क्षेत्र की ज्वलंत समस्या पर भी चर्चा की गई।विस्थापन और विस्थापितो की समस्या को भी प्रमुखता के साथ उठाया गया।थाना प्रभारी ने आम जनता के साथ मधुर संबंद्ध स्थापित करते हुए कार्य करने और विस्थापित रैयतो से पुलिस को सहयोग करने की अपील की। मौके पर केंद्रीय उपाध्यक्ष इकबाल हुसैन,केन्द्रीय सचिव रामचन्द्र उंराव,केन्द्रीय सदस्य महेन्द्र गंझु,हरीनारायण गंझु, जेपी महाराज,बिजय महतो,इदरीश अंसारी,राजकुमार गंझु,राजेश गंझु,शिबु साव,अमर कुमार महतो,राहुल राम,मोहम्मद जुलफाम सहित मोर्चा के कई लोग मौजुद थे।