एकजुटता से ही मिलेगी सफलता : नीरज भोक्ता
बुढ़मू : टड़वा में रैयत विस्थापित मोर्चा का 11वाँ स्थापना दिवस के मौके पर,छापर पंचायत में हेंदेगिर कोलयरि को लेकर एक समन्वय मीटिंग का आयोजन किया गया। मीटिंग में सर्वसम्मति से योजना को सफल बनाने एवं हेंदेगिर कोलियरी का भी निर्णायक पहल करने का निर्णय लिया गया। बैठक में शामिल सदस्यों के सहमति से हेंदेगिर की कोलियरी की लड़ाई एक एकजुटता के साथ लड़ने का भी निर्णय हुआ। बैठक में मौजूद कांग्रेस के खेल विभाग के प्रदेश महासचिव नीरज भोक्ता ने कहा कि हम सब एक रहेंगे तभी लड़ाई को अंजाम तक ले जाया जा सकता है। एकतजुटता से लड़ाई में सफलता पाया जा सकता है। वहीं सह रैयत विस्थापित मोर्चा के केंद्रीय सचिव ने भी सभी सदस्यों को एकजुट होने की अपील की। मीटिंग में समन्वय समिति के अधिकारी समेत मुरसिंग़लाल माँझी, चमरु लोहार , अर्जुन सिंह , अरविंद मरांडी , बाबूलाल मरांडी,महावीर लोहार , प्रभु यादव ,बसंत उराँव,रामानन्द कर्मालि ,दुर्गा सोरेन,कृष्णा लोहार सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे।